"बहती बातें" - अमित कोरी
यह हवा, जो बिना कुछ बताए
कानों के बगल से खुसफुसा कर,
यूं निकल जाती है..,
जैसे उसका मक़सद ही गुमराह करना हो..
कई दफ़ा इन आवाजों को
बड़े ध्यान से सुनना चाहा,
यह वह ख़ामोशी है,
कई दफ़ा इन आवाजों को
बड़े ध्यान से सुनना चाहा,
यह वह ख़ामोशी है,
जो तुम्हारी और मेरी बातों के बीच है..
एक यही होती है हमारे बीच,
एक यही होती है हमारे बीच,
जो कुछ ना कुछ कहती है,
सिवाय चुप रहने के..
यही तो एक सहारा है,
मेरी बातें तुम तक पहुंचाने का,
मैं कुछ कहता हूं,
और वह तुरंत चल पड़ती हैं..
तुम्हारे कानों, तक बिना किसी खींझ के,
की बात सही है, या गलत अच्छी है या बुरी..
..और, पता है..
यही तो एक सहारा है,
मेरी बातें तुम तक पहुंचाने का,
मैं कुछ कहता हूं,
और वह तुरंत चल पड़ती हैं..
तुम्हारे कानों, तक बिना किसी खींझ के,
की बात सही है, या गलत अच्छी है या बुरी..
..और, पता है..
सबसे अच्छी बात क्या है इस हवा की,
यह हर जगह है..
मुझे अपनी बात कहने के लिए,
किसी की ज़रुरत नहीं पड़ती..,
मैं यूं ही, खुली फ़िज़ा में सब कुछ साफ-साफ कह देता हूं,
मुझे जरूरत नहीं कि कोई मुझे सुने,
मैं यूं ही, खुली फ़िज़ा में सब कुछ साफ-साफ कह देता हूं,
मुझे जरूरत नहीं कि कोई मुझे सुने,
यह उसे कहीं ना कहीं पहुंचा ही देती हैं..
जरा सोचो ऐसी कितनी ही बातें तैर रही है,
जरा सोचो ऐसी कितनी ही बातें तैर रही है,
इन हवाओं में,
जो अब तक अपनी मक़ाम तक नहीं पहुंची..
कुछ भटक गई है, तो कुछ मंज़िल के करीब हैं..
यह हवाएँ ताउम्र जीती हैं,
जब तक इनका मक़सद पूरा नहीं हो जाता,
जो अब तक अपनी मक़ाम तक नहीं पहुंची..
कुछ भटक गई है, तो कुछ मंज़िल के करीब हैं..
यह हवाएँ ताउम्र जीती हैं,
जब तक इनका मक़सद पूरा नहीं हो जाता,
यह बहती बातें हवा के हर झोंके में है,
जो हवा के उसके साथ बहती है, हर तरफ..
असल में कई लोग बह रहे हैं, इन हवाओं में,
कुछ इन बातों की तलाश में.., तो कुछ इनके ज़वाब में..
- अमित कोरी
- अमित कोरी
- for more such content do follow me on Instagram here - https://www.instagram.com/amitkori_/

❣️❣️❣️
ReplyDeleteAmit. OP
ReplyDeleteGG
Betway online casino - Kadangpintar
ReplyDeleteBetway online casino. 메리트 카지노 쿠폰 Betway sports 인카지노 betting. Betway sportsbook. Betway offers an exciting welcome bonus for 온카지노 new players. Betway Sports welcome bonus.